बड़हरा बरईपार में पुलिस तैनाती के बावजूद भी चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, किया लाखों की चोरी

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महाराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बड़हरा बरईपार में दिन शनिवार  की रात चोरों ने दो सगे पटीदारों के घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी को अंजाम दिया। आश्चर्य की बात यह रही कि मोहर्रम को लेकर गांव में पुलिस तैनात थी और बड़े अधिकारियों का आना-जाना लगा रहा, फिर भी चोरों ने वारदात को अंजाम देकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए।

पीड़ित कौशरजहाँ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार रात परिवार सहित मोहर्रम का ताजिया देखने गई थीं। इसी दौरान रात करीब 12 बजे बिजली गुल हो गई और चोर छत के रास्ते घर में घुस आए। कमरे का ताला और बक्सा तोड़कर उसमें रखा सोने का हार, चैन, दो जोड़ी झुमके, अंगूठी, पायल, 3000 रुपये नकद, एक कैमरा व अन्य सामान चोरी कर लिया गया। चोरों ने घर में तोड़फोड़ भी की। इसी गांव की हसरतुन निशा ने भी बताया कि ताजिया देखने गई थीं, तभी चोरों ने घर का ताला तोड़कर आलमारी से एक जोड़ी झुमका, मंगलसूत्र, चार जोड़ी बच्चों की पायल, दो बच्चों की माला, सोने की अंगूठी, आधार कार्ड व जरूरी कागजात चुरा लिए। रात करीब तीन बजे लौटने पर घटना का पता चला।

दोनो पीड़ित महिलाओं ने थाने में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *