हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत में परतावल-पिपराइच मार्ग पर नवीन मंडी के पास एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में सामने आया है। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया।
मिली जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी एक इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा है। 26 जनवरी को वह विद्यालय में कार्यक्रम होने के बाद लगभग 11 बजे घर के लिए निकल गई। अभी वह नवीन मंडी के पास पहुंची थी कि उसी के गांव के रहने वाले एक मनचले युवक ने उसे रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। रास्ते से जा रहे किशोरी के भाई ने देख लिया।उसने मनचले की जमकर धुनाई कर दी। भाई के चंगुल से छूटने के बाद आरोपी युवक किशोरी के परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।
इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा पीड़ित किशोरी के पिता की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

