एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने दो अभियुक्त को अवैध नशीली दवाओं के साथ किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज/उत्तर प्रदेश- 15 जनवरी 2025, पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर जनपद में अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ठूठीबारी पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अभियान के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो वाहन भी बरामद किए गए है।

पुलिस के अनुसार 14 जनवरी की रात चेकिंग अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष ठूठीबारी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चंदन नदी पुल के पास एसएसबी रोड तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से प्रतिबंधित नशीली दवा NRX PROXYCO SPAS के 150 पत्ते (कुल 3600 कैप्सूल) बरामद हुए। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान विवेकानंद मल्ल (47), निवासी सिसवा बाजार, थाना कोठीभार और शमशाद अली उर्फ आरिफ (23), निवासी डगरूपुर, थाना बरगदवा के रूप में हुई है। इनके पास से एक स्कूटी (UP 56 AK 0193) और एक मोटरसाइ‌किल (UP 53 DJ 3414) भी जब्त की गई। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/23 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जिसके बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार, उप निरीक्षक महेंद्र यादव, चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर, उ0नि0 प्रणव कुमार ओझा, कांस्टेबल बलवंत यादव, सतीश यादव, नंदलाल यादव और दीपक कुमार के साथ एसएसबी 22वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट मयंक गुप्ता शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अवैध तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *