चाइनीज मांझे से सिपाही की गर्दन कटकर लटक,सड़क पर तड़प-तड़पकर मौत

महाराजगंज

शाहजहांपुर में ड्यूटी पर जा रहा था

शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे से एक पुलिस कॉन्स्टेबल की गर्दन कट कर लटक गई। कॉन्स्टेबल शाहरुख हसन की मौत हो गई। अमरोहा के रहने वाले शाहरुख पुलिस लाइन से किसी काम से बाइक पर जा रहे थे, तभी उनकी गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया। घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज की है मांझे से गर्दन कटने के बाद शाहरुख बाइक से सड़क पर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने तुरंत कॉन्स्टेबल को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह घटना पतंगबाजी में इस्तेमाल होने वाले खतरनाक चाइनीज मांझे के कारण हुई, जो कई बार जानलेवा साबित होता है प्रत्यक्षदर्शी सुमित दीक्षित ने बताया कि मैं दुकान के सामने खड़ा था कॉन्स्टेबल बाइक से जा रहे थे, तभी एक तरफ पतंग कटकर आई। एक लड़के ने पतंग तोड़ ली और मांझा छोड़ दिया। मांझा सिपाही की गर्दन में लिपट गया। तभी किसी दूसरे बच्चे ने दूसरे छोर से मांझा खींच लिया सिपाही ने दूसरे हाथ से मंझा छुड़ाने की कोशिश की। लेकिन तब तक पूरी गर्दन कट गई और सिपाही बाइक से नीचे सड़क पर गिर पड़े। कुछ सेकेंड में उनकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *