नव वर्ष के अवसर पर सिसवा विकास समिति द्वारा आयोजित हुआ ‘सिसवा महोत्सव’

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी

सिसवा बाजार/महराजगंज- 1जनवरी 2025, स्थानीय कस्बे के श्रीरामजानकी मंदिर परिसर में सिसवा विकास समिति द्वारा आयोजित ‘सिसवा महोत्सव’ का आगाज़ नव वर्ष के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच हुआ। नगर के विभिन्न विद्यालयों की प्रतिभाओं ने लोकनृत्य, फोल्क सांग आदि पर जमकर तालियां बटोरी।

महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद आरपीआइसी स्कूल, चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मलवरी कॉन्वेंट स्कूल, स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल, किसान आदर्श इंटर कॉलेज बेलवा, मरियम गर्ल्स कॉलेज, रामकिशन मेमोरियल स्कूल, सेंट जोसफ स्कूल सहित नगर के तमाम शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए अपने शानदार प्रस्तुति से दर्शको का मन मोह लिया। इस दौरान रोटरी क्लब महराजगंज द्वारा राष्ट्रपति के हाथों सम्मान पाने वाली परी अग्रवाल को सम्मानित किया गया।

नव वर्ष के अवसर पर आयोजित सिसवा महोत्सव में बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन के हमशक्ल शशिकांत पेडवाल ने उपस्थित लोगों के साथ KBC शो के सारांश पर ‘कौन बनेगा टेंशन फ्री’ को प्रस्तुत कर दर्शकों को हॅसने व झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध एंकर और मिमिक्री कलाकार अमर राज सक्सेना, मिस कानपुर कनक शर्मा और रोशन मद्धेशिया ने किया। उनके बेहतरीन संचालन और हाजिरजवाबी ने दर्शकों का मनोरंजन किया व कार्यक्रम को यादगार बनाया।

इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिजेश जायसवाल, एनबी पाल, अमित अंजन, शुभ्रा सिंह, अवधेश चौबे, गोविंद सोनी, जयप्रकाश भालोटिया, नागेंद्र मल्ल, मनोज केशरी, अश्वनी रौनियार और विवेक चौरसिया सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *