उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां /महराजगंज! आज शाम को विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी जब एकाएक डाक बंगले से निकलकर पैदल ही बाजार में निकल पड़े व्यापारियों ने विधायक का दिल खोलकर स्वागत किया। विधायक ने व्यापारियों की दुकानों में पहुंचकर उनका कुशल क्षेम जाना। विधायक को अपनी दुकानों पर एकाएक पाकर व्यापारी काफी प्रशन्नचित दिखे।
बता दें की नौतनवां विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर मांगलिक कार्यक्रम तथा कार्यकर्ता, शुभचिंतकों, मित्रों का कुशलता जानने के लिए क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। शाम को करीब 6:00 बजे विधायक नौतनवां डाक बंगले पर पहुंचे और फिर एकाएक पैदल ही नौतनवां नगर में निकल पड़े। सड़क के दोनों पटरी पर जितनी भी छोटी बड़ी दुकाने रही सभी से श्री त्रिपाठी ने कुशलता जाना हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। व्यापारी विधायक को अपने प्रतिष्ठान पर पाकर काफी प्रसन्नचित्त रहे और उनका स्वागत किया।
हालांकि विधायक के नगर में पैदल भ्रमण करते ही उनके समर्थकों का एक बड़ा हुजुम उनके साथ चल पड़ा। जिसकी चर्चा नगर में हो रही है। विधायक एकाएक नौतनवां नगर पालिका के जलकल कार्यालय पहुंच गए और नगर को स्वच्छ जल के लिए ट्यूबेल का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश भी दिए।
विधायक नौतनवां के साथ अध्यक्ष नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख नौतनवां राकेश मद्धेशिया, वरिष्ठ नेता व समाजसेवी दीपक बाबा, प्रभुनाथ त्रिपाठी, प्रदीप पांडे,भाजपा नेता प्रदीप सिंह, इंजीनियर मस्तु पांडे, गुड्डू मणि त्रिपाठी, संजय सिंह, ज्वाला शुक्ला, अरूणेन्द्र त्रिपाठी, अमित मिश्रा,विजित त्रिपाठी, अमित जायसवाल, राहुल गौड़,अमित त्रिपाठी मंटू, नीतेश त्रिपाठी सहित नगर के तमाम गणमान्य नागरिक तथा व्यापारी मौजूद रहे।