सार
आईएमए पासिंग आउट परेड में नेपाल सेना प्रमुख अशोक राज सिग्देल ने शिरकत की। कहा, दोनों देशों के पुराने रिश्ते हैं जो अटूट हैं। ये थे और भविष्य में भी रहेंगे। नेपाल सेना प्रमुख ने अपने पुराने दिनों को भी याद किया।
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
नई दिल्ली / देहरादून /महराजगंज ! भारतीय सैन्य अकादमी दुनिया की बेहतर प्रशिक्षण अकादमी है। इसके उत्तम प्रशिक्षण का ही परिणाम है कि भारतीय सेना भी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में से एक है।
यह बात आईएमए पासिंग आउट परेड में नेपाल सेना प्रमुख अशोक राज सिग्देल ने कही। उन्होंने भारत और नेपाल के रिश्तों पर भी बोला। कहा, दोनों देशों के पुराने रिश्ते हैं जो अटूट हैं। ये थे और भविष्य में भी रहेंगे। नेपाल सेना प्रमुख ने अपने पुराने दिनों को भी याद किया।
उन्होंने कहा, 1988 में वह इस अकादमी का हिस्सा रहे हैं। यहां कड़ा प्रशिक्षण लेने के बाद इसी चेटवुड भवन के प्रांगण में उन्होंने भी सैकड़ों अफसरों के साथ अंतिम पग भरा था। भारतीय सैन्य अकादमी में अब तक नेपाल के 200 से ज्यादा अफसरों ने प्रशिक्षण लिया है। भारत की गुरु शिष्य परंपरा का यहां अभूतपूर्व उदाहरण देखने को मिलता है।
उन्होंने कहा, अफसर जो कुछ यहां सीखते हैं, उससे वह अपनी सेना में नेतृत्व करते हैं। नेपाल के 200 अफसरों में से चार अफसर नेपाली सेना के प्रमुख के पद तक पहुंचे हैं। सिग्देल ने कहा, इसी प्रशिक्षण अकादमी के प्रशिक्षण की ही देन है कि वह भी अब अपने देश की सेना का नेतृत्व कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, चाहे जो भी हो वर्दी की गरिमा को बनाए रखना है।आप सभी को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध स्थलों में अपनी ताकत का परिचय देना है। उस वक्त इसी प्रशिक्षण अकादमी का प्रशिक्षण आपकी दक्षता को बनाए रखने में काम आएगा। यहां से जाने के बाद सभी अफसर अपने-अपने देश की सेनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। तब भी यहां लिया गया प्रशिक्षण ही आपको हर कदम पर उत्तम बनाए रखेगा।

