गोरखपुर में 1200 जोड़ों का वैवाहिक आयोजन, सीएम योगी ने दिया आशीर्वाद

हर्षोदय टाइम्स / उमेश चन्द्र त्रिपाठी
गोरखपुर/ महराजगंज ! मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रविवार को जनपद गोरखपुर में 1200 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और नव दंपतियों को उनके सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।
इस भव्य आयोजन में विभिन्न समुदायों के जोड़ों ने एक साथ वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। समारोह में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह संपन्न हुआ।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सामूहिक विवाह योजना सरकार की एक ऐसी पहल है जो गरीब और वंचित वर्ग के परिवारों को आर्थिक सहयोग और सामाजिक समानता का संदेश देती है।
कार्यक्रम के दौरान नवविवाहित जोड़ों को सरकार की ओर से उपहार और आवश्यक सामान प्रदान किया गया। इस आयोजन ने समाज में आपसी भाईचारे और समरसता का एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया।
