हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज/उत्तर प्रदेश – 27 दिसंबर 2024, शुक्रवार को जर्नलिस्ट्स क्लब के तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर महराजगंज नगर के अंबेडकर पार्क में शोकसभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रख कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
पत्रकारों ने उनके निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया। भारतीय राजनीति और आर्थिक सुधारों में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा। 1991 में भारतीय अर्थव्यवस्था को उदारीकरण की राह पर ले जाने वाले डॉ. मनमोहन सिंह का योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता है। उन्होंने दो कार्यकाल ( 2004-2014 ) तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में सेवा की और देश के विकास में अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर प्रमुखरूप से सुनील श्रीवास्तव, शैलेश पांडेय, विनय नायक, विपिन श्रीवास्तव, बीडी यादव, सतेंद्र मणि त्रिपाठी, सुनील कुमार यादव, विनोद गुप्ता, मार्तण्ड गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, हरि नारायण पटेल, जाकिर अली, अंकुश श्रीवास्तव, अनूप टिबड़ेवाल, आशुतोष द्विवेदी,कमलेश प्रजापति, राकेश प्रजापति,कृष्ण मुरारी पटेल सहित आदि पत्रकार मौजूद रहे।

