पनियरा थाना क्षेत्र की घटना
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र में संतकबीरनगर निवासी कंबाइन मालिक से बाइक सवार लुटेरों ने नकदी व मोबाइल लूटे थे। पुलिस ने घेरा बंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुजुरी-पनियरा मार्ग पर अमहवा पुल के पास बीते शुक्रवार की देर रात तीन लुटेरों ने एक व्यापारी से नकदी व उसका मोबाइल लूट लिया था। संतकबीरनगर के इस व्यापारी ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी।
क्षेत्र में लूट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सकते में आ गई और आनन-फानन में सभी थाना क्षेत्रों में तत्काल इसकी सूचना प्रसारित कराई गई। नतीजा यह रहा कि पनियरा पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया। इनकी निशानदेही पर पुलिस तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
प्राप्त समाचार के अनुसार संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सांड़ेकला निवासी सुभाष सिंह व कौशलेंद्र सिंह शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे अपनी कंबाइन मशीन लेकर बोदरवार की तरफ रिश्तेदारी में जा रहे थे।
बताया जाता है कि कंबाइन लेकर ड्राइवर आगे-आगे चल रहा था अभी वह कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के मोदीगंज के पास पहुंचा ही था कि सड़क के किनारे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने बाइक में पेट्रोल खत्म होने की बात कर उसे रोकना चाहा, लेकिन आशंका होने पर कंपाइन मालिक ने बाइक तेज कर आगे बढ़ गए। अभी कौशलेंद्र पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के अमवा पुल के पास पहुंचे ही थे कि तीनों बदमाशों ने बाइक आगे खड़ी कर उन्हें रोक लिया।
एक बदमाश ने जेब में रखा 20 हजार रुपया व मोबाइल छीन लिया, वहीं हाथापाई के दौरान एक मोबाइल नीचे गिर गया। रुपया लेते ही तीनों बदमाश फरार हो गए। नीचे गिरे मोबाइल को खोज कंबाइन मालिक ने पुलिस को सूचना दी। हरकत में आई पुलिस ने घेराबंदी कर देर रात दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। सूचना पर एसपी सोमेंद्र मीणा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शीघ्र पर्दाफाश करने का निर्देश दिया था।
इस संबंध में थानाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तीसरा भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।