आग का गोला बनी कार सवारों ने भागकर बचाई जांन

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो गोरखपुर


गोरखपु। राजघाट थाना क्षेत्र के टीपीनगर पुलिस चौकी के अन्तर्गत शुक्रवार की शाम करीब छह बजे राप्ती पुल पर नौसड़ की ओर से शहर में आ रही कार उठता धूआँ देख चालक ने कार खड़ी कर दिया और सभी सवार कार से बाहर निकल पड़े , निकलते ही कार आग का गोला बन गई और धू धू कर जलने लगी । सूचना मिलते ही टीपीनगर चौकी इंचार्ज विनय सिंह , अमरूद मंडी चौकी इंचार्ज संतोष सिंह मय फोर्स पहुंच कर फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाया और कड़ी मसक्कत के घंटों बाद आग बुझाई गई । तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी । दोनों लेन का आवागमन करीब चार घंटे बाधित रहा । स्थानीय पुलिस फोर्स और यातायात पुलिस ने कड़ी मसक्कत के बाद आवगमन को सामान्य करवाया ।


मिली जानकारी के अनुसार दिग्विजय चन्द पुत्र स्व.रमेश चन्द निवासी नरायनपुर पोस्ट सुकरौली थाना उरूआ बाजार गोरखपुर अपनी डिजायर कार UP- 14 – 8918 में अपनी पत्नी संध्या चन्द और अपनी बुआ शांति शाही निवासी कुसमौल थाना बेलीपार को लेकर नरायनपुर अपने घर से अपने बुआ के रूस्तमपुर दूसरे वाले घर पर जा रहे थे जिनकी कार मे राजघाट पुल पर आग लग गई । कार से परिवार के साथ बाहर सुरक्षित निकलकर अग्नि शमन यंत्र , तथा बोतल में रखे पानी से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर नियंत्रण नहीं मिला । तब तक स्थानीय पुलिस और यातायात पुलिस ने पहुंच कर दमकल की गाड़ी बुलाया और आग बुझाई गई । कोई हताहत नहीं हुआ । जल चुकी कार को पुलिस के क्रेन से सडक़ के किनारे हटाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *