हर्षोदय टाइम्स/रतन पाण्डेय
परतावल/ महराजगंज : श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत धनहा नायक में इलाज के दौरान एक बच्ची की मृत्यु हो गई थी । मालूम हो की मृतिका अंकिता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गलत इलाज करने के वजह से मेरी छः वर्षीय मासूम सी बच्ची की मृत्यु हो गई।

आरोप है कि परिवार अभी भी अंकिता के मौत के सदमे से उभर नहीं पाया था कि झोलाछाप डॉक्टर ने दर्जनों समर्थकों संग पीड़ित परिवार के घर पहुंच गए। मृतका के पिता मुनीब समेत उसके घर मौजूद रिश्तेदारों को समझौता के बहाने धमकाने की कोशिश किया । पीड़ित परिवार का कहना है कि झोलाछाप डॉक्टर व उसके समर्थक मामले में सुलह समझौता करने का दबाव बना रहे हैं । झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ पहले भी कई गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं। मृतका के पिता मुनीब ने कहा की हमें डर है कि उक्त झोलाछाप डॉक्टर हम लोगों के साथ कोई भी अनहोनी घटना कर सकता है।
इस दबंगई से पुरा परिवार डरा व सहमा हुआ है। इस झोलाछाप डॉक्टर का पुराना अपराधिक मामला पहले से ही श्यामदेउरवा थाने में दर्ज हैं।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 105, 352(2), 351बी०एन०एस० जैसी संगीन धाराओं के साथ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

