केवल अनुसूचित जनजाति के छात्र ही प्रवेश के पात्र होंगे – शंकर लाल जिला समाज कल्याण अधिकारी महराजगंज
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स) : जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री शंकर लाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि निदेशालय जनजाति विकास विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (बालक) नौतनवां, महराजगंज में कक्षा 6, 7 और 8 में रिक्त स्थानों पर प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा करायी जायेगी। प्रवेश परीक्षा आश्रम पद्धति विद्यालय नौतनवां पर करायी जायेगी। प्रवेश परीक्षा हेतु जनपद के प्रतिभाशाली एवं अर्ह छात्रों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विद्यालय पूर्णतः आवासीय है जिसमें आवास के साथ भोजन व नाश्ता, कापी, पुस्तकें आदि समस्त वस्तुएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। आवेदन पत्र उक्त संस्था में किसी भी कार्य दिवस में पूर्वाह्न में 10 बजे से अपरान्ह में 4 बजे तक निःशुल्क प्राप्त एवं जमा किये जायेंगे। पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन ही मान्य होगा। केवल अनुसूचित जनजाति के छात्र ही प्रवेश के पात्र होंगे।
उन्होंने बताया है कि आवेदन पत्र प्राप्त करने एवं जमा करने की तिथि दिनांक 15.03.2024 है, जबकि प्राप्त आवेदनों के सूची प्रकाशन की तिथि 20.03.2024 निर्धारित है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 27.03.2024 को किया जाएगा और सफल छात्रों की सूची का प्रकाशन एवं प्रवेश प्रक्रिया 31.03.2024 को आरंभ होगी।