हर्षोदय टाइम्स/पुनीत पाण्डेय
महराजगंज। भिटौली विद्युत उपकेन्द्र के जड़ार गांव में बकाएदारों का कनेक्शन काटने पहुंचे बिजली कर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना सोमवार की बताई जा रही है, लेकिन मंगलवार को इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि हमारा चैनल नहीं करता है।
बताया जा रहा है कि जड़ार गांव में जांच के दौरान बिजली कर्मियों ने कनेक्शन काटना शुरू कर दिया। इससे नाराज लोगों से उनकी झड़प शुरू हो गई। आरोप है कि छ महिलाओं व पुरुषों ने बिजली कर्मियों कुछ को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। बिजली कर्मी भागकर अपने को बचाते दिख रहे हैं।
भिटौली विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि उनके छह स्टाफ बृजेश गौड़, संदीप निषाद, विनय, विनय मिश्रा, रोहित वर्मा, रामनिवास एवं पवन तिवारी जड़ार गांव में गए हुए थे। जांच पड़ताल के दौरान दो बड़े बकायदारों के विद्युत कनेक्शन काट दिए, जिससे आक्रोशित होकर महिलाएं अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ टीम पर हमला बोल दिया। इस हमले में चोटिल हुए बिजली कर्मी किसी तरह भागकर अपनी जान बचाए। भिटौली के जड़ार में बिजली कर्मियों को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा।
भिटौली थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि
बिजली कर्मियों से मारपीट होने की तहरीर मिली है। है। इस मामले की जांच कर के कार्रवाई की जाएगी