हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज महोत्सव में विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दृष्टिगत स्क्रीनिंग की शुरुआत जीएसवीएस इंटर कॉलेज में हुआ।
स्क्रीनिंग में समूह नृत्य वर्ग में कुल 53 विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनमें 32 विद्यालयों ने जूनियर वर्ग में और 21 विद्यालयों ने सीनियर वर्ग में प्रतिभाग किया। स्क्रीनिंग में छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में फिल्मी गानों से लेकर शास्त्रीय और लोक गीतों पर बेहतरीन प्रस्तुति दी। प्रत्येक प्रस्तुति पर जमकर तालियां बजीं और उपस्थित छात्रों और शिक्षकों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
निर्णायक मंडल में जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा, एसडीएम (प्रो) शिवाजी, एआर क्वापरेटिव सुनील गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी आनंद मिश्रा, अनमोल, पंकज मौर्या और रितेश शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन शिरोमणि दुबे ने किया।
प्रतिभागी विद्यालयों में राजकीय बालिका विद्यालय महराजगंज, प्राथमिक विद्यालय गिराहियां, दीन दयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज, पैरामाउंट एकेडमी, आर.के. सनशाइन सहित विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय शामिल रहे।
इस दौरान अविनाश मिश्र, कैलाश कुमार, आशीष सिंह, अमरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।