राममिलन गुप्ता
परतावल /महराजगंज : श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मोहनापुर में पिता-पुत्र के बीच शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे द्वारा धारदार हथियार के हमले मे पिता घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे परतावल सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। घायल के साथ कोई परिजन नहीं है, इसलिए उसे परतावल सीएचसी में ही रखा गया है।
मालूम हो कि ग्राम मोहनापुर निवासी रमेश (45वर्ष) की अपने ही बेटे के साथ कहासुनी हो गई। बात ही बात में दोनों में मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच बेटे ने रमेश पर हमला कर दिया । धारदार हथियार से उसे हाथ, सिर, पैर और सीने में चोटें आई हैं। गंभीर हालत में वह सीएचसी परतावल लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। लेकिन रेफर होने के बाद भी वह सीएचसी में ही पड़ा रहा। गोरखपुर ले जाने के लिए उसे किसी का सहारा नहीं मिला।
एसओ अभिषेक सिंह ने बताया कि पिता-पुत्र के बीच विवाद हुआ है, आरोपी पुत्र की तलाश की जा रही है।