उमेश चन्द्र त्रिपाठी
निचलौल /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच महराजगंज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के मुख्य सरगना को देर रात घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ कई थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं, जिसमें महराजगंज और कुशीनगर के थाने में आधा दर्जन मुकदमे हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद की हैं जिन्हें उसने गन्ने के खेत में छिपाकर रखा था। आरोपी इन मोटरसाइकिलों को नेपाल भेजने की फिराक में था लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
एसपी सोमेंद्र ने घटना का खुलासा करते हुए बताया की ठूठीबारी में चेकिंग के दौरान जितेंद्र सहानी नामक युवक के पास से एक चोरी की बाइक बरामद हुई जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि चोरी की चार बाइक को गन्ने के खेत में छुपाया हुआ है। उसके आधार पर जब पुलिस गई तो वहां पर चोरी की चार बाइक बरामद हुईं। इस तरह कुल पांच बाइक बरामद की गईं।
पकड़ा गए शातिर चोर के खिलाफ कुशीनगर, महराजगंज समेत कई जिलों में 10 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। इसके पास एक मास्टर चाभी भी बरामद हुई जिससे यह चोरी को अंजाम देता था।