उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां /महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स)! सपा से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान का आज नौतनवा दौरा रहा। दारा सिंह चौहान कारागार मंत्री सपा से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए हैं। आज बुधवार को इनका नौतनवां दौरा रहा।
कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने नौतनवां दौरे के संदर्भ में मीडिया को बताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए योगी सरकार ने यूपी के मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। भाजपा यूपी में ये बताना चाहती है कि हम सभी छोटे दलों का सम्मान करते हैं और उन्हें साथ लेकर चलते हैं ।
बता दें कि दारा सिंह चौहान कारागार मंत्री सपा से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए हैं। दारा सिंह चौहान उपचुनाव हार गए थे, इसके बावजूद बीजेपी ने इन्हें एमएलसी बनाया और मंत्रिमंडल में भी जगह दी। इन्हें कारागार मंत्रालय की कमान सौंपी गयी है। पश्चिमी यूपी में बड़ा वोट बैंक साधने के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों पर इस बार बड़ा दाव खेला है। देखना है कि भाजपा की इस रणनीति से आगामी लोकसभा चुनाव में कितना अंतर देखने को मिलता है।


