महराजगंज डीएम ने की समीक्षा, दिए जरूरी निर्देश

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

महराजगंज में डीएम अनुनय झा द्वारा खंड विकास क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकासपरक योजनाओं की समीक्षा ग्राम्य विकास और अन्य संबंधित विभागों के साथ की गई। डीएम ने कृषि, ग्राम्य विकास, एनआरएलएम, मनरेगा, पशुपालन, सहकारिता, बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग सहित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विभाग नवाचार, नवीन कार्य हेतु एक कार्ययोजना तैयार कर मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। अक्टूबर माह तक उसको मिशन मोड में पूर्ण करेंगे। उन्होंने बीडीओ को संबोधित करते हुए कहा कि ब्लॉक स्तर पर बीडीओ पर्यवेक्षण करते हुए कार्ययोजना का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

सीडीओ को प्रस्तुत करें आख्या

उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी से लर्निंग लैब के प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि डीपीओ और सीडीपीओ लर्निंग लैब का स्थलीय निरीक्षण करते हुए आख्या मुख्य विकास अधिकारी को प्रस्तुत करें। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्रति माह स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने और विद्यालयों में स्वच्छ एवं स्वास्थ्यवर्धक वातावरण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।


डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि उक्त योजनाओं के लाभार्थियों को वृद्धावस्था, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला गैस कनेक्शन सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं से नियमानुसार संतृप्त कराएं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख मार्गों पर बस स्टॉप प्वाइंट, यात्री शेड के निर्माण का निर्देश दिया। साथ ही प्रमुख चौराहों पर उचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।


स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने को कहा डीएम ने समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए वृद्धाश्रम, एटीएस विद्यालयों और एससी-एसटी छात्रावासों में नियमित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया। उन्होंने वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजनों हेतु वृद्ध अनुकूल शौचालय एवं उनकी सुरक्षा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने वृद्ध महिलाओं का एक समूह गठित करवाते हुए उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का निर्देश दिया।

बैठक में डीसी मनरेगा श्री करुणाकर अदीब, पीडी रामदरश चौधरी, डीसी एनआरएलएम बी.बी. सिंह, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने को कहा डीएम ने समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए वृद्धाश्रम, एटीएस विद्यालयों और एससी-एसटी छात्रावासों में नियमित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया। उन्होंने वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजनों हेतु वृद्ध अनुकूल शौचालय एवं उनकी सुरक्षा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने वृद्ध महिलाओं का एक समूह गठित करवाते हुए उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का निर्देश दिया।

बैठक में डीसी मनरेगा श्री करुणाकर अदीब, पीडी रामदरश चौधरी, डीसी एनआरएलएम बी. बी. सिंह, एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता, सभी बीडीओ सहित ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *