हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज! आज महराजगंज के सिविल कोर्ट कैंपस में हाई कोर्ट द्वारा अधिवक्ताओं के मान-सम्मान, अधिकार और शक्तियों के खिलाफ पारित एक दमनकारी आदेश के विरोध में अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह आदेश उनके संवैधानिक अधिकारों के विपरीत है और अधिवक्ताओं के सम्मान को ठेस पहुंचाता है।
प्रदर्शन के दौरान सिविल कोर्ट परिसर में सभी अधिवक्ता गण एकजुट होकर इस आदेश का कड़ा विरोध कर रहे थे। उनका मानना है कि इस तरह के आदेश अधिवक्ताओं की कार्यक्षमता और उनकी स्वायत्तता पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। अधिवक्ताओं ने मांग की कि इस आदेश को तत्काल निरस्त किया जाए और भविष्य में इस प्रकार के किसी भी दमनकारी कदम से बचा जाए।
प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने नारेबाजी की और अपने विचारों को स्पष्ट किया कि वे न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करते हैं, लेकिन किसी भी कीमत पर उनके अधिकारों का हनन नहीं सहेंगे।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन महाराजगंज के अध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री रामराज चौधरी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।