नौतनवां में अनियमित विद्युत कटौती पर भड़के नगर पालिका प्रमुख बृजेश मणि त्रिपाठी,सभासदों के साथ सौंपा ज्ञापन पत्र

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

नौतनवां /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): आज नगर में एक अजीब मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। नौतनवां नगर के प्रथम नागरिक व नगर पालिका प्रमुख बृजेश मणि त्रिपाठी बिना स्नान किए करीब 1:00 बजे दोपहर तक विद्युत कार्यालय में अपने सभी सभासदों के साथ जमें रहे। अभियंता से बोले अगर विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

बता दे कि नौतनवां नगर में विद्युत व्यवस्था की सुरक्षा और सुधार के लिए अध्यक्ष नौतनवां बृजेश मणि त्रिपाठी अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड नौतनवां को आज एक मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र में उन्होने नगर में लगातार हो रही विद्युत समस्याओं के समाधान के लिए कहा है।

इस संबंध में नगर पालिका प्रमुख ने बताया कि नौतनवां नगर में बिजली की अनियमित आपूर्ति और बार-बार हो रही तकनीकी खामियों के कारण नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई वार्डो में पुराने और जर्जर विद्युत तारों की वजह से दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया है।

मांग पत्र में नगर पालिका प्रमुख ने नगर में विद्युत व्यवस्था की मरम्मत और नए सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था की मांग की है, जिससे विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित हो सके और नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि विद्युत वितरण खंड नौतनवां को जल्द से जल्द इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए।

अधिशासी अभियंता ने मांग पत्र की गंभीरता को देखते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही विद्युत व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।

इस अवसर पर सभासद धर्मात्मा जायसवाल,सुरेन्द्र बहादुर जायसवाल, संजय मौर्या,अजय दूबे,अनिल जायसवाल, राकेश जायसवाल,सुनील जायसवाल, अमित यादव, अभय कुमार, लल्लू जायसवाल,विशाल जायसवाल, झुल्लूर कुरैशी,अशोक रौनियार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *