भ्रष्टाचार के मामले में प्रधान का वित्तीय अधिकार सीज, दो सचिवो पर लटकी कार्यवाही की तलवार

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


बृजमनगंज/महराजगंज  (हर्षोदय टाइम्स) :-  जनपद अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज में ग्राम पंचायत पृथ्वीपालगढ़ के प्रधान का वित्तीय अधिकार सीज कर दिया गया है तो वहीं भ्रष्टाचार में लिप्त दो सचिव प्रमोद सोनी व सर्वजीत गुप्ता के खिलाफ भी कार्रवाई की तलवार लटकी हैं।

मिली जानकारी केअनुसार वित्तीय अनियमितता के मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई। इसमें जिला पंचायत के अवर अभियंता रफीउल्लाह और सहकारिता सुनील गुप्ता को नामित किया गया। वही निर्देश दिया है जब तक ग्राम प्रधान अंतिम जांच में दोषमुक्त नहीं होते हैं। तब तक प्रधान के सभी प्रशासनिक कार्यों और वित्तीय अधिकारों का निर्वहन तीन सदस्यीय टीम करेगी।

मालूम हो कि जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा की ओर से 22 जनवरी को ग्राम पंचायत पृथ्वीपाल गढ़ में निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-2025 में जांच में यह पाया गया कि वित्तीय वर्ष में प्राप्त धनराशि को नियमों के अनुसार व्यय नहीं किया गया है। विकास कार्यों में केवल एक इंटरलॉकिंग कार्य ही कराया गया। जबकि प्राथमिक विद्यालय और दिव्यांग शौचालय के प्लास्टर जीर्ण-शीर्ण मिला। इस प्रकरण में जिलाधिकारी की ओर से ग्राम प्रधान और सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था पर वे दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहे। जांच के बाद यह पाया गया कि प्रधान और सचिव की ओर से प्रस्तुत स्पष्टीकरण साक्ष्य विहीन था।

इस कार्यवाही के बाद से ही घोटालेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है। फर्जी भुगतान करने व फर्जी भुगतान को लेने वाले फर्म प्रोपराइटर सहित सभी दोषियो के विरुद्ध क्या कार्यवाही होगी ये तो देखने वाली बात होगी। वहीं तभी से ब्लॉक के ऐसे फर्म प्रोपराइटर मालिकों के होश उड़े हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *