एंबुलेंस को छोड़कर सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पर रोक
मनोज कुमार त्रिपाठी
सोनौली /महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स): महराजगंज जिले से लगी भारत-नेपाल सीमा आज शाम 6 बजे से सील कर दी गई। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी तरह का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
डीएम अनुनय झा ने बताया कि निर्वाचन आयोग 2024 के निर्देशों के क्रम में मतदान से पूर्व अन्तिम 72 घण्टों के लिए जारी” स्टैण्डर्स आपरेटिंग प्रोसीजर” में विहित प्रावधानों के क्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत असामाजिक तत्वों के आवागमन को प्रतिबंधित करने तथा चुनाव को प्रभावित करने वाली किसी भी गतिविधि को रोकने के लिये महराजगंज से लगी अन्तर्राष्ट्रीय, अंत्तर्राज्यीय तथा अन्तर जनपदीय सीमाओं को बुधवार 29 मई के सायं 6 बजे से मतदान की समाप्ति तक सील करने का आदेश दिया गया है।
अन्तर्राष्ट्रीय, अंत्तर्राज्यीय व अन्तर जनपदीय मार्गो के समस्त महत्वपूर्ण स्थलों पर नाका स्थापित किये जायेंगे और शत-प्रतिशत चेकिंग सुनिश्चित करायी जायेगी। इस संदर्भ में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु आदेशित किया है।
इसी क्रम में एसपी महराजगंज सोमेंद्र मीणा द्वारा बॉर्डर के इलाकों में सीपीएमएफ की संयुक्त टीम के साथ संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान आम जनमानस सुरक्षित व भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराए जाने एवं शत् प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित कर सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया। इधर सोनौली बार्डर पर कस्टम के डिप्टी कमिश्नर वैभव कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस, अर्धसैनिक बल और कस्टम का संयुक्त प्रयास रहेगा कि चुनाव शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो।