गठबंधन में अब शुरू हुआ नया खेला? गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में उतरे एक दूसरे के धुर विरोधी

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

गठबंधन प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी के समर्थन में उतरे पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी

पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह
ने कांग्रेस-सपा गठबंधन प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी के पक्ष में पहले ही दिया था समर्थन

पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह ने गठबंधन प्रत्याशी को सिरे से किया खारिज,कहा जिस व्यक्ति का अमर मणि त्रिपाठी जैसा दुर्दांत अपराधी समर्थन कर रहा हो उसका समर्थन मैं कदापि नहीं कर सकता


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज! महराजगंज लोकसभा सीट पर कांग्रेस-सपा गठबंधन प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी के पक्ष में जहां एक तरफ नौतनवां विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस के पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना ने पहले ही विगुल बजा दिया है वहीं दूसरी तरफ नौतनवां विधान सभा क्षेत्र के पूर्व निर्दलीय विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने गुरुवार को गठबंधन प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी को समर्थन देने की घोषणा कर दी। इसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है। उधर समाजवादी पार्टी के महराजगंज के पूर्व सांसद व राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य रहे कुंवर अखिलेश सिंह ने गठबंधन प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी को सिरे से नकार दिया है। अखिलेश सिंह ने बीते दिनों मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि गठबंधन प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी कहीं भी लड़ाई में नहीं है और वह लडाई से पूरी तरह बाहर हैं। उन्होंने नौतनवां के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी को दुर्दांत अपराधी तक करार देते हुए कहा है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ वह मरते दम तक लड़ते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि मेरे परिवार में ही मेरे खिलाफ षड़यंत्र रचा गया। मुन्ना सिंह वीरेंद्र चौधरी के पैरों पर गिरकर गिड़गिड़ाने का काम करें वह उन्हें शोभा देगा मेरे जैसा स्वाभिमानी व्यक्ति ऐसा कभी नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि मुन्ना सिंह से हमारे राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन मेरा कोई पारिवारिक मतभेद नहीं है। आज भी मेरे घर एक ही रसोई में सबका भोजन बनता है। एक राजनीतिक सवाल के जबाब में अखिलेश सिंह ने कहा कि मुन्ना सिंह जिस भी पार्टी से जब भी लड़ेंगे या रसातल में चले जाएंगे या जहन्नुम में भी चले जाएंगे मैं उनके साथ रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *