तबादले के लिए एसडीआई ने ली थी 20 हजार की रिश्वत, सीबीआई ने पकड़ा, मुकदमा दर्ज

Blog उत्तर प्रदेश महाराजगंज

बृजमनगंज के उप डाकघर में डाक सहायक मनोज कुमार विश्वकर्मा से रिश्वतखोरी का मामला

उमेश चन्द्र त्रिपाठी/अशोक कुमार पांडे

फरेंदा/ महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स) :  डाक विभाग में सीनियर ड्यूटी इंस्पेक्टर ने डाक सहायक से तबादले के एवज में रिश्वत मांगी थी। शिकायत के बाद सीबीआई की टीम ने आरोपी को पकड़ लिया था। अब आरोपी पर मुकदमा भी दर्ज हो गया है।

बता दें कि बृजमनगंज से आनंदनगर ट्रांसफर करने के लिए डाक सहायक से एसडीआई ने रिश्वत मांगी थी। सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन टीम ने आरोपी को बीते मंगलवार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया था। टीम ने आनंदनगर सब डिवीजन के सीनियर ड्यूटी इंस्पेक्टर (एसडीआई) आलोक चौधरी के खिलाफ 20 हजार रुपये घूस लेने के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत लखनऊ के एसीबी थाने में केस दर्ज कराया गया है। यह कार्रवाई डाक सहायक मनोज कुमार विश्वकर्मा की शिकायत पर की गई है।

बृजमनगंज उप डाकघर में तैनात डाक सहायक मनोज कुमार विश्वकर्मा ने सीबीआई से शिकायत की थी कि वह आनंदनगर उप डाकघर में तैनात थे, वहां से उन्हें बृजमनगंज उप डाकघर में स्थानान्तरित किया गया। वह अपनी निजी परिस्थितियों के कारण वापस आनंदनगर में तैनाती चाहते थे। कई बार कहने के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी।

एसडीआई आलोक चौधरी इस काम के लिए 40 हजार की रिश्वत मांग रहे थे। डाक सहायक ने इसकी शिकायत सीबीआई से कर दी।

सीबीआई ने मंगलवार को एसडीआई को आंशिक भुगतान के रूप में मिले 20 हजार रुपये के साथ पकड़ लिया। सीबीआई ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7 के तहत एफआईआर दर्ज किया। इसकी विवेचना इंस्पेक्टर केके मिश्रा को सौंपी गई है। सीबीआई ने आरोपी के आवासीय परिसर की तलाशी भी ली थी।

बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। शिकायतकर्ता डाक सहायक मनोज गोरखपुर के चाणक्यपुरी कॉलोनी का रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *