नियम विरुद्ध गेहूं खरीद को लेकर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,05 अलग-अलग जगहों से 06 ट्रक गेहूं सीज

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स)! जनपद में आढ़तियों/व्यापारियों द्वारा नियम विरुद्ध गेहूं की खरीद को रोकने के लिए आज अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए 05 अलग-अलग स्थलों पर 06 ट्रक गेहूं का अवैध परिवहन करते हुए पकड़े गए।

एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता ने बताया कि नियमनुसार आढ़तियों अथवा व्यापारियों द्वारा किसानों से गेहूं खरीद के दौरान 6 आर की रसीद देनी और मंडी शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य होता है। किंतु कुछ लोगों द्वारा जनपद में नियम विरुद्घ तरीके से गेहूं खरीद की शिकायत मिलने पर आज अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा टीम गठित कर छापेमारी की कार्यवाही की गई।

छापेमारी की कार्यवाही में सेमरा राजा में गेहूं से लदे ट्रक को एसडीएम सदर और एआर कॉपरेटिव की टीम द्वारा पकड़ा गया। जांच के उपरांत ट्रक को परतावल मंडी के सुपुर्द किया गया। दोनों अधिकारियों की टीम ने एक ट्रक नवीन मंडी स्थल, मउपाकड पर भी पकड़ा और जांच के उपरांत ट्रक को सदर कोतवाली के सुपुर्द कर दिया गया।

इसके अतरिक्त निचलौल में बाली इंटर कॉलेज के पास तहसीलदार निचलौल द्वारा गेहूं लदे ट्रक को बरामद किया गया, जबकि मोहनापुर, नौतनवां में भी ट्रक को सीज कर आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस के सुपुर्द किया गया।

अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय का स्पष्ट आदेश है की गेहूं खरीद नियमानुसार और पारदर्शी तरीके से हो। यदि कोई नियम विरुद्घ खरीद करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी आढ़ती या व्यापारी गेहूं खरीद कर रहे हैं वे सही तरीके से 6आर रसीद कटवाकर और निर्धारित मंडी शुल्क का भुगतान कर ही खरीद करें। ऐसा नहीं करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरणों में मंडी परिषद द्वारा कागजातों की जांच की जा रही है और जांच के उपरांत विधि सम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *