उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स)! जिलाधिकारी श्री अनुनय झा की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एसएसटी और एफएसटी की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एफएसटी द्वारा की जब्ती की कार्यवाही पर असंतोष व्यक्त करते हुए वाहनों की जांच सघन करने और जब्ती की कार्यवाही बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि यदि कहीं पर एफएसटी को बैरियर की आवश्यकता है, तो तत्काल उन्हे बैरियर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने एफएसटी टीमों को स्वतः संज्ञान लेकर भी कार्यवाही का निर्देश दिया, ताकि शुचितापूर्ण चुनाव को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर संदिग्ध वाहनों के सघन तलाशी का निर्देश दिया। साथ ही तलाशी संबंधित विवरण को दर्ज करने हेतु रजिस्टर बनाने के लिए भी कहा।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कहा कि एफएसटी टीमों को यदि किसी प्रकार की समस्या है अथवा किसी प्रकार से संसाधनों का आभाव है तो अवगत कराएं लेकिन जब्ती में वृद्धि को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि जल्द ही जनपद स्तर से औचक निरीक्षण के माध्यम से एफएसटी टीमों की कार्यशैली की जांच की जाएगी। उन्होंने जांच की संख्या में वृद्धि और तलाशी को सघन करने का निर्देश दिया। उन्होंने संदिग्ध दो पहिया, बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों और बसों की तलाशी का भी निर्देश दिया। साथ ही दूसरी एजेंसियों के साथ समन्वय कर कार्यवाही का भी निर्देश दिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता, टीओ विश्वनाथ अग्रहरी सहित एससटी/एफएसटी टीमों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
