हर्षोदय टाइम्स/ पुनीत पाण्डेय
भिटौली/ महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोहरौना राजा में एक विवाहिता की फंदे से लटकती हुई लाश मिली है। भिटौली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के सोहरौना राजा निवासिनी मुस्कान 21 वर्ष का कल सुबह छत की कुंडी से लटकती हुई लाश मिली। सुबह देर तक सोने के कारण जब मृतका की जेठानी रीमा उसके कमरे में जगाने गई तो कमरा बंद मिला। जंगले के रास्ते झांक कर देखा तो छत की कुंडी से मुस्कान लटकी हुई थी ।।शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना तुरंत भिटौली थाने पर दी। भिटौली थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा खुलवाया और शव को नीचे उतरवाया। शव का पंचनामा भरकर कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतका का पति संदीप और उसका भाई गगन दोनों लोग विदेश में रहकर रोजी रोटी का काम करते हैं। मृतका के सास ससुर की बहुत पहले मृत्यु हो चुकी है। घर पर केवल मृतका की अजिया सास, ससुर और जेठानी रहती हैं । मृतका की एक वर्ष पूर्व अभी शादी हुई थी।
इस घटना की जानकारी होने पर सीओ सदर आभा सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी गई है तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
