हर्षोदय टाइम्स/पुनीत पाण्डेय
भिटौली/महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के डेरवा निवासी साजिद अली उर्फ डब्लू ने गांव के ही पिता पुत्र एवं पत्नी पर विदेश भेजने के नाम पर सात लाख इक्यावन हजार ठगी का आरोप लगाया है।
शिकायतकर्ता ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि औरंगजेब नाम का गांव का ही एक व्यक्ति हम प्रार्थी से विदेश भेजने के नाम पर मुझसे खाते से दो लाख इक्एयावन हजार एवं पांच लाख रुपए नगद लिया । पैसा दिए हुए उसे लगभग एक साल हो गया लेकिन आज तक उक्त व्यक्ति ने न तो विदेश ही भेजाऔर न ही मेरा पैसा लौटाया। उसके घर कई बार हम पैसा मांगने के लिए गए थे तो औरंगज़ेब, अदनान एवं औरंगजेब की पत्नी हुसैन बानो ने गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी दी है ।
थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता की तहरीर पर औरंगज़ेब ,अदनान और हुसैन बानो पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
