परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, शव पोस्टमार्टम को भेजा , जांच जारी
हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली (महराजगंज)। भिटौली थाना क्षेत्र के सेमरा राजा गांव में शुक्रवार सुबह संदिग्ध हालात में एक महिला की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतका नंदिनी (35) का शव उसके ही कमरे में मिला। परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी सुबह लगभग 7 बजे मृतका के भाई ने मामले को संदिग्ध बताते हुए पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही भिटौली पुलिस तत्काल गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के समय नंदिनी का पति अर्जुन भी घर पर मौजूद था। मौत का कारण स्पष्ट न होने से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
उधर, मृतका के मायके पक्ष ने गंभीर हत्या की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि नंदिनी की मौत सामान्य नहीं है और मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए।
थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि “तहरीर मिलने पर तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।”

