खेत देखने गए बुजुर्ग राममिलन की नहर पटरी के पास मिली लाश, घर वालों ने पूरी रात की तलाश

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

भिटौली/महराजगंज : परसा बुजुर्ग गांव में रविवार देर शाम उस समय सनसनी फैल गई जब 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव नहर पटरी के किनारे अचेत अवस्था में पड़ा मिला। मृतक की पहचान गांव के ही राममिलन यादव पुत्र बेचन के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार, रविवार दोपहर राममिलन यादव साइकिल से अपने खेत देखने निकले थे। उसी दौरान उनका परिवार तरकुलहा देवी मंदिर दर्शन के लिए गया हुआ था। शाम को जब परिवार लौटा, तो राममिलन घर पर नहीं मिले।

परिजनों ने गांव और आसपास के इलाकों में देर रात तक उनकी तलाश की, रिश्तेदारों से भी संपर्क किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रात करीब आठ बजे राहगीरों ने नहर किनारे एक साइकिल देखी। कुछ दूर पर एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा था। नजदीक जाकर देखने पर वह राममिलन यादव निकले।

राहगीरों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। जब तक परिवार मौके पर पहुंचा, तब तक राममिलन की मौत हो चुकी थी। परिजन शव को घर ले आए और सोमवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

परिवार में दो विवाहित बेटियां मेनिका और निर्मला तथा एक बेटा प्रद्युम्न यादव है, जो हैदराबाद में रहकर नौकरी करता है। गांव में इस घटना से शोक की लहर व्याप्त है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जांच की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *