तस्कर और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए भारत और नेपाल की सीमाई पुलिस ने बनाई रणनीति

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

सोनौली/ महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स)!लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरहद की सुरक्षा एजेंसियां अभी से पूरी तरह से चौकन्ना है। सीमावर्ती क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सरहद के दोनों पार के सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े लोगों की समन्वय बैठक प्रारंभ हो गई है।

इसी क्रम में रविवार की शाम को भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर स्थित नागरिक पुलिस चौकी पर सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में दोनों देशों के सुरक्षा एजेंसियों की एक बैठक संपन्न हुई।

बैठक में भारतीय पुलिस अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न करने के लिए आपस में विचार विमर्श किया। बैठक में सीमावर्ती क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी सहित विभिन्न तरह के अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए विचार विमर्श किया गया।

इस बैठक में मुख्य रूप से सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह, चौकी प्रभारी सोनौली अनघ कुमार, नेपाल के बेलहिया इलाका प्रहरी कार्यालय के निरीक्षक कृष्ण प्रसाद बिष्ट, स्पेशल पुलिस फोर्स के डिप्टी एसपी पुरुषोत्तम, एसएसबी इंस्पेक्टर राजकुमार मौजूद रहे।

बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत और नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर सभी सुरक्षा जांच एजेंसियों के सरहद के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक कर सरहद पर सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से चर्चा किया गया है। सरहद के दोनों तरफ के अधिकारी तस्करी और अपराध की रोकथाम के लिए पूरी तरह कटिबंध है।

ऐसी ही एक बैठक बरगदवा थाने पर हुई जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह ने की। इस बैठक में भी नेपाल पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *