इस तरह के आयोजन से छात्रों में बढ़ता है अभिरुचि : वेद प्रकाश शुक्ला
हर्षोदय टाइम्स/पुनीत पाण्डेय
भिटौली/ महराजगंज : जनपद के विकासखंड घुघली अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर देउरवा में स्थित पैरामाउंट इंटर कॉलेज में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस प्रदर्शनी शुभारंभ मुख्य अतिथि पनियरा ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला एवं घुघली ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल ने मां सरस्वती शिशु के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, लंबी दौड़ तथा कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया ।
विद्यार्थियों ने इस विज्ञान प्रदर्शनी में रेनवाटर हार्वेस्टिंग, ग्रीन हाउस,सोलर सिटी,माइक्रोस्कोप,कुलर,डी सी मोटरकार, रोबोट,वाटर राकेट, मोटरकार, पवन ऊर्जा,ओजोन संरक्षण, स्मार्ट सिटी, जल संरक्षण, वायु प्रदूषण रोकथाम, वेस्ट डी कम्पोज़र द्वारा पराली नियंत्रण, अत्याधुनिक अस्पताल की प्रदर्शनी लगाई जिसका निरीक्षण मुख्य अतिथियों के द्वारा किया गया।
ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष/पनियरा ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ल ने अपने संबोधन में कहा कि वैज्ञानिकों के बल पर ही भारत विकसित राष्ट्र बनेगा , ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है ।
घुघली प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल ने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देनी चाहिए ।
वही प्रबंधक बृजेश कुमार पाण्डेय व प्रधानाचार्य नवीन कुमार पाण्डेय ने आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित कर उनके प्रति आभार ज्ञापित किया ।
इस दौरान संगम पाण्डेय, संजय मणि, अनिल मणि, जितेंद्र मिश्र चंद्रहास सहित समस्त छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।