हर्षोदय टाइम्स अजय कुमार पाठक कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा कोहरगड्डी में स्थित एक मदरसे में किशोर को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, हनुमानगंज थाना क्षेत्र के मंसाछपरा गांव निवासी महेन्द्र कुशवाहा दुष्कर्म के मामले में सजा काटने के बाद हाल ही में जेल से छूटे। घर लौटने पर उन्होंने देखा कि पत्नी राबड़ी देवी का धार्मिक रुझान बदला-बदला है। वहीं, उनका बेटा विपिन भी अजीब व्यवहार करने लगा। पूछताछ पर पता चला कि वह कोहरगड्डी गांव के एक मदरसे में पढ़ रहा है।
महेंद्र जब बेटे से मिलने मदरसे पहुंचे तो वहां धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर खड्डा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ की। जांच में किशोर को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने की बात सामने आई।
थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी मौलवी मुजिबुर्हमान पुत्र मुहम्मद हुसैन, निवासी पकड़ी दीक्षित थाना भिटौली, हाल मुकाम कोहरगड्डी मदरसा प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध धारा 115(2), 352, 351(3) BNS एवं 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है।


 
	 
						 
						