हांजी अजहर खान इंटरमीडिएट कॉलेज में मेभावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

महाराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) जनपद के विकासखंड पनियरा अंतर्गत ग्राम पंचायत उस्का में स्थित हाजी अजहर खान इंटरमीडिएट कॉलेज मे आज दिनांक 30 मार्च 24 को पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ । इस समारोह में आए मुख्य अतिथि माननीय विजय बहादुर सिंह प्रधानाचार्य जी.एस.बी.एस. इंटरमीडिएट कॉलेज महाराजगंज तथा विशिष्ठ अतिथि कैप्टन हाजी मुजीबुल्लाह
सिद्दीकी उपाध्यक्ष जिला सैनिक कल्याण बोर्ड महाराजगंज ने मिलकर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

तदुपरांत LKG के टॉप 5 मेधावी विद्यार्थी क्रमशः आफरीन, नजमा, सायमन, जैनब, नूर आलम ,  UKG के टॉप 5 विद्यार्थी क्रमशः अमन पटेल जहीर, साहिब, आस्था, रशीद, 1st में एंजेल ,आकृति ,देव, पासवान, हरीश, प्रिया,  2nd में काजल,सरफराज, आसिफ,रूचि यादव, नूर ऐन,  3rd में सहाना गुलजहां आर्यन सिंह अरुण वर्मा गौरव कुमार , 4th में आशिया खातून, शबनम अनुष्का प्रजापति, अनुष्का यादव ,रजनी शर्मा,  5th में नीलू पांडे, अब्दुल रज्जाक, सवा परवीन, तौकीर यासमीन,  6th में साहिबा उम्मे हबीबा ,आरफा, अभिनव, अंशिका वर्मा  7th में अंश पटेल, सानिया,आंचल,प्रिया, गौसिया  8th में पूजा वर्मा विवेक गौड़, मोहिनी, नाजिया,सत्यम पांडे, 9th में आयुष्मान विश्वकर्मा मैसर जहां निशा वर्मा,संगम,रिक्ति 11th में प्रतिमा गुप्ता, काजल प्रजापति, मोहिनी, प्रियंका गौड़, नेहा चौरसिया को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया और पूरे विद्यालय में कक्षा 8 की छात्रा पूजा वर्मा ने टॉप किया तो विद्यालय की ओर से उसे विशेष पुरस्कार स्वरूप कुलर मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा भेंट किया गया ।

वहीं भूतपूर्व विद्यार्थी जो विभिन्न क्षेत्रों में चयन प्राप्त किये जिसमें राजकुमार: वर्मा इंडियन आर्मी , मुशर्रफ खान : केमिकल इंजीनियर,  दीपचंद गुप्ता: सीआरपीएफ में चयनित हुए इन लोगों को विद्यालय परिवार की तरफ से सम्मानित किया गया और  पूरे विद्यालय में सत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाली छात्रा सिद्धि गौड़ को मिस स्कूल 2024 प्रदान किया गया । 

इस कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक फिरोज आलम ने किया कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद सलीम खान ने अध्यक्षता किया प्रधानाचार्य तथा सभी शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *