खेत में बकरी चराने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दर्जन भर घायल, पांच लोगों की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स /अर्जुन चौधरी

सिसवा बाजार /महराजगंज- सिसवा नगरपालिका अन्तर्गत चौधरी चरण सिंह वार्ड नम्बर 07 मंशा छपरा में आज बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में जमकर मार-पीट हुआ, जिसमें दर्जनों घायल हुए जिन्हे एम्बुलेंस से सिसवा सीएचसी ले जाया गया जहां से पांच को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, मौके पर पुलिस बल तैनात हैं वही 16 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगरपालिका अन्तर्गत चौधरी चरण सिंह वार्ड नम्बर 7 खेसरारी मंसा छपरा में आज दोपहर खेतों में बकरी चराने का विरोध करने पर दो पक्षों मे जम कर मार-पीट व पथराव हुआ, सूचना मिलते ही मौके पर कोठीभार पुलिस पहुंची, लोगों के अनुसार पुलिस के सामने भी मार- पीट होती रही, काफी मशक्कत के बाद पुलिस मार-पीट पर काबू पायी।

इस मार-पीट में दर्जनों की संख्या में महिला, पुरूष घायल हुए जिन्हे एम्बुलेंस की सहायता से सिसवा सीएचसी भेजा गया जहां से डाक्टर ने कई घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया लेकिन 45 वर्षीय धर्मेन्द्र पुत्र रामकेवल, 60 वर्षीय राजकुमारी पत्नी उदित, 35 वर्षीय पिन्दू पुत्र नरेश, 22 वर्षीय सुन्दरी व 52 वर्षीय सत्यदेव पुत्र सुकई की हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बता दें कि चौधरी चरण सिंह वार्ड नं0 7 के मंशा छापर टोले पर सोमवार को होली मनाया जा रहा था वहीं प्राथमिक स्कूल के समीप कंजड़ समुदाय के कुछ परिवार निवास करते हैं। बताया जा रहा है कि इसी वार्ड की निवासी सत्यदेव धार्या के गन्ने के खेत में उक्त समुदाय के एक परिवार की बकरियां घुसकर चर रही थीं। जिस पर सत्यदेव बकरियों को अपने खेत से खदेड़ने लगे ।

उसी दौरान एक दर्जन लोगों ने सत्यदेव और उसके परिजनों पर हमला कर दिया। लगभग एक घंटे तक दोनों पक्षों में जमकर मारपीट, बचाव व पथराव होता रहा। सूचना पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स पहुंचने के उपरांत आधे घंटे की मशक्कत के बाद हमलावरों को काबू करते हुए लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया वहीं घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से सिसवा सीएचसी भर्ती कराया। जहां से गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद ऐहतियात के तौर पर घटनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। प्रभारी निरीक्षक कोठीभार अखिलेश सिंह ने बताया कि बकरी चराने के विवाद में एक पक्ष के घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दूसरे पक्ष के लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *