पुलिस के मानवीय कार्य की क्षेत्र में हो रही सराहना
हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महराजगंज: भिटौली उपनगर स्थित बडी नहर मे एक युवक पुल से कूद गया। जैसे ही वह नहर मे कूदा स्थानीय लोगों व भिटौली पुलिस की मदद से दो युवक नहर मे कूदकर उसकी जान बचा ली। सूचना के अनुसार महराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के परास खाड निवासी अब्दुल रहमान अपने ससुराल श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के कोटवा मे आया था। वहां पत्नी से कुछ अनबन हो गयी। नाराज होकर युवक अपने घर के लिए निकला। रास्ते मे वह भिटौली मे रुका और पुल से नहर मे छलांग लगा दी। युवक नशे में धूत था ।जैसे ही नहर में कूदा वैसे ही इसकी सूचना भिटौली पुलिस को दी तुरंत मौके पर पहुंचे दिनेश कुशवाहा व कांस्टेबल विवेकानंद सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से नहर में दो लोगों ने नहर मे कूदकर उसे काफी मस्कट के बाद उसे बाहर निकाला। पानी पी लेने के कारण स्थिति के गंभीर देखते हुए प्राइवेट वाहन से भिटौली पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बेहोशी की हालत मे उसे इलाज के लिए परतावल सरकारी अस्पताल भेज दिया। जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे महराजगंज जिला अस्पताल भेज दिया। भिटौली थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्र ने बताया है कि युवक को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है परिजनों को सूचना कर दी गई है।
