हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महराजगंज:भिटौली थाना क्षेत्र के शिकारपुर में शराब भट्टी के निकट बुधवार की देर रात एक महिला से उसके गहनों की लूट की सूचना पर पूरी रात पुलिस हलकान रही।
सूचना के अनुसार बुधवार की देर रात एक महिला अपने पति को खाना देने जा रही थी की इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने महिला को चाकू से डरा धमका कर उसके नाक, कान तथा पैर में पहने गहनों की लूट कर ली। लूट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।आभूषणों की लूट की बढ़ती घटना को देखते हुए पुलिस की कई टीमें अपने-अपने तरीके से जांच करने में जुड़ गई। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द मीना ने भी घटनास्थल का दौरा कर घटना का पर्दा फाश करने का सख्त निर्देश दिया। यद्यपि महिला के गले और चेहरे पर खरोच का निशान भी था लेकिन जब पूछताछ में महिला ने अलग-अलग बयान दी तो पुलिस को संदेह हो गया और बृहस्पतिवार को सुबह महिला को थाने बुलाकर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो महिला ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और उसने बताया की कोई लूट नहीं हुई है।पुलिस ने महिला की निशानदेही पर सभी आभूषण उसके घर से बरामद कर लिए।
थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि महिला द्वारा दी गई सूचना झूठी पाई गई। रात भर पुलिस हलकान रही। पूछताछ के बाद महिला को घर भेज दिया गया|
