हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/महराजगंज- 08-05-2025, शुक्रवार को विकासखंड परतावल अंतर्गत ग्रामसभा कुसुमहा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए सार्वजनिक शौचालय ग्रामीणों के किसी काम नहीं आ रहे हैं। ग्राम सभा कुसुमहा के टोला खपरधीकवा में बना सार्वजनिक शौचालय वर्षों से बंद पड़ा है।
ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण के बाद से ही इस पर ताला लटका हुआ है, जो आज तक नहीं खुला। शौचालय निर्माण के समय उन्हें उम्मीद थी कि इससे खुले में शौच से मुक्ति मिलेगी। लेकिन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद न तो शौचालय खोला गया और न ही इसकी देखरेख की गई। अब यह सिर्फ नाम के लिए खड़ा है ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय पर हमेशा ताला लटका रहता है। कई बार इसकी शिकायत की गई पर कोई जिम्मेदार अधिकारी इसकी सुध नहीं लेता। महिलाओं और बुजुर्गों को खासकर भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द शौचालय को चालू कराया जाए और नियमित सफाई की व्यवस्था की जाए, ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी परतावल ने बताया कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी
