हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली बाजार/महाराजगंज जनपद के विकासखंड घुघली अंतर्गत ग्राम पंचायत बांसपर नूतन में मुख्य रास्ते पर क्षतिग्रस्त बिजली का पोल दुर्घटना को दावत दे रहा , विभाग की उदासीनता से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है ।
ग्राम प्रधान शेषमणि गौतम ने बताया कि इसके सम्बन्ध में जे.ई साहब से कई बार मेरी बात हुई है लेकिन पोल को ठीक नहीं किया जा रहा है। अगर कल तक पोल ठीक नहीं हुआ तो ग्रामीणों द्वारा व्यापक रूप से धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस मामले में जे ई से पूछे जाने पर बताया कि जल्द सही करा दिया जाएगा।

