हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/महराजगंज:- 24/04/2025, गुरुवार जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए लोगो को श्रद्धांजलि देने के लिए बृहस्पतिवार की शाम को परतावल चौराहे पर एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया।
कैंडल मार्च पूर्व जिलापंचायत सदस्य काशीनाथ सिंह की अगुवाई में निकाला गया। जिसमें उन्होंने कहा की मै सरकार से इस तरह के आतंकवादियों को मिट्टी मे मिलाने का आग्रह करता हूँ। कैंडल मार्च की शुरुआत परतावल चौराहे से होती हुई, जो मुख्य बाज़ार होते हुए पुनः परतावल चौराहे तक पहुँची। कैंडल मार्च के अंत में दो मिनट का मौन रखकर लोगो को श्रद्धांजलि दी गई और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की गई। आयोजन में युवाओं की भारी भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि देशभक्ति की भावना आज भी जन-जन के मन में जीवित है।
इस कैंडल मार्च मे ओसियर यादव, संजय जायसवाल, रविंद्र गुप्ता, बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, छात्र, व्यापारी एवं समाजसेवी शामिल हुए।
