हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज! जिलाधिकारी अनुनय झा ने मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन के साथ आज जनपद के विकास भवन परिसर सभागार भवन का शिलान्यास किया।
विकास भवन में होने वाले बैठकों के दृष्टिगत भूमितल पर सभागार की आवश्यकता को पूरा करने हेतु 97.63 लाख रुपये की लागत से नवीन सभागार निर्मित होगा। सभागार का क्षेत्रफल 25×12 मीटर होगा। नए सभागार का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कराया जाएगा
नये सभागार भवन का भूमि पूजन जिलाधिकारी अनुनय झा, मुख्य विकास अधिकारी और अनुराज जैन द्वारा धार्मिक रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया। भूमि पूजन संबंधी कार्य विद्वान पुरोहित गणों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री व सांसद पंकज चौधरी के प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा सहित विकास भवन के विभिन्न विभागों के बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
