हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महाराजगंज: रविवार को भिटौली थाना परिसर में थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र की अध्यक्षता में होली एवं रमजान को लेकर क्षेत्र के ग्राम प्रधान, प्रतिनिधियो एवं गणमान्य लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई । इस दौरान थाना अध्यक्ष ने होलिका दहन एवं पर्व को लेकर क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर कहा कि सभी लोग होली पर्व शांतिपूर्वक मनाएंगे।
रमजान चल रहा है, जुम्मे के दिन ही होली पड़ रही है। ऐसी स्थिति में सभी लोगों को होली खेलने में थोड़ी सतर्कता वर्तनी पड़ेगी। होली के दौरान डीजे एवं बाजा बजाने वाले सीमित आवाज में बाजा बजाएंगे जिससे आसपास के लोगों को कोई दिक्कत न हो। पर्व के दौरान यदि कहीं कोई उपद्रव अथवा अशांति फैलाने की कोशिश करेगा तो निश्चित रूप से पुलिस उसके साथ सख्त से सख्त कार्रवाई की करेगी।
इस अवसर पर उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, सूर्य प्रकाश पांडेय, जितेंद्र यादव, शिवांशु पांडेय, सोनू यादव, प्रधान प्रतिनिधि सुग्रीव प्रसाद जायसवाल, साबिर अली, टीटू राय, रामपरीखन, अजय पटेल, रमेश कनौजिया, अब्दुल बारी, रुदल प्रसाद, दीपू तिवारी,जगदीश पाण्डेय , आजम खान,आजाद पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

