आर्गेनिक खेती के गुर सीखने जांबिया से आया किसानों का दल, मिला सम्मान तो गदगद हुए किसान

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी/अशोक कुमार पांडे

फरेंदा/ महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स)! फरेंदा विकास खंड के ग्राम सभा लेजार महदेवा में मंगलवार की सुबह हैदराबाद की कंपनी ने जांबिया के तीन किसानों को लाकर फसल का निरीक्षण कराया।

इसी गांव के किसान प्रमोद चौधरी के खेत में कंपनी ने ऑर्गेनिक उत्पाद को डालकर उसकी देख-रेख में फसल को तैयार किया है। हैदराबाद से आए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पी सुरेश ने बताया कि कंपनी ऑर्गेनिक उत्पाद तैयार करती है।

हर्षोदय टाइम्स संवाददाता अशोक कुमार पांडे के अनुसार बुवाई के समय सुपर सॉइल सिंचाई के समय में ऑफ में कास्ट सेफ केयर का प्रयोग किया जाता है साथ ही कंपनी 60 से 70 दिन में ड्रोन कैमरे से दवावों का छिड़काव करती है इसके प्रयोग से 10 से 40 करेले आ जाते हैं। साथ ही कहा कि तेलंगाना हैदराबाद, तमिलनाडु, महाराष्ट्र में 80 से 90 करेले आते हैं।

इसमें प्रमुख रूप से तेलंगाना कंपनी के हेड जानिबासा, कृषिका अनमैंड एयर सॉल्यूशन ड्रोन कैमरा के विंग कमांडर सोम सुंदर, क्रिनिया प्रोडक्शन के हेड सुमिधा, जांविया कंट्री हेड क्रिबुका करन, वसीम अंसारी, डाo अजय कुमार, एसडीओ राजेश कुमार, प्रमोद चौधरी उपस्थित रहे।

किसान सम्मान समारोह का आयोजन

किसान सम्मान समारोह का हुआ आयोजन कोल्हुई थाना क्षेत्र के शांतिनगर चौराहे पर किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जांबिया अफ्रीका से किसान समशिला डारुस, मुंगा स्टीफर, कडमुंगा मलाया को सम्मानित किया गया,साथ ही स्थानीय किसानों को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *