परतावल /महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत परतावल के वार्ड नं0 12 (छातीराम) में मकान बेचने को लेकर शनिवार की शाम सगे पाटीदारों में जमकर मारपीट हो गई जिसमें चार लोग घायल हो गए । रोती बिलखती हुई महिला पुलिस चौकी परतावल आई तथा पुलिस चौकी में पहले से मौजूद राजकुमार को गाली गलौज देते हुए पीटने लगी । वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से मामले को शांत कराया।
मिली जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल वार्ड नं0 12 (छातीराम) में धर्मेंद्र कुमार से पिपरिया टोला निवासी राजकुमार ने दो माह पहले बना बनाया मकान लिया था तथा बाकायदा इसका स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवा कर सबूत के तौर पर रख लिया था।एक सप्ताह बाद जब वह मकान पर कब्जा करने पहुंचा तो धर्मेंद्र कुमार ने मकान देने से इनकार कर दिया और कहने लगा कि अभी पूरे रुपये नही मिले है।महीनों प्रयास के बाद भी जब राजकुमार ने मकान पर कब्जा नही पा सका तो हार थककर वह मकान धर्मेंद्र के बड़े भाई अरविंद के हाथों बेच दिया । जिसको लेकर दोनों भाइयों में विवाद छिड़ गया।
राजकुमार का कहना था कि वह मकान को नौ लाख पचास हजार रूपए में खरीदा है वही धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उसे सिर्फ पांच लाख रुपये ही मिले हैं। इसी बात पर शनिवार शाम 5 बजे दोनो में जमकर मारपीट हो गई । रोती बिलखती घायल मनोरमा देवी अपने पति धर्मेंद्र और बच्चे जानकी, प्रवीण, और आयुष को लेकर परतावल पुलिस चौकी पहुंची तथा पहले से चौकी में मौजूद राजकुमार पर टूट पड़ी और पीटने लगी।वह कह रही थी कि यही पूरे विवाद का जड़ है ।
पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से समझा बुझाकर मामला शांत कराया। धर्मेंद्र ने दिए गए तहरीर में पाटीदार अरविंद कुमार, अनुज,किशन, अमृता, काजल, उर्मिला,पायल, रविंद्र, प्रभावती, भोला आदि पर अपने बीबी तथा बच्चों को गाली गलौज देने,घर मे घुसकर मारने पीटने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।
इस संबंध में चौकी प्रभारी परतावल मनीष कुमार पटेल ने बताया कि मकान बेचने को लेकर दोनों पक्षो में मारपीट हुई है दोनों पक्षो को समझा बझाकर मामला शांत कराया गया है मकान में दोनों पक्ष द्वारा ताला लगा दिया गया है। जिसके पक्ष में फैसला होगा उसको चाभी सौप दी जाएगी।
