हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज जिले के सदर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बैजनाथपुर कला जो मुख्यालय से महज लगभग सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित है वहां अराजक तत्वों द्वारा भगवान बुद्ध की प्रतिमा खण्डित करने के कारण वहां के ग्रामवासी हुए उग्र।
बीते गुरुवार को विश्व शांति का संदेश देने वाले महात्मा बुद्ध की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने के विरोध में आज शनिवार को दर्जनों से अधिक ग्रामीण लामबंद होकर मुख्यालय परिसर पहुँच कर आक्रामक विरोध प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों की मांग है कि भगवान बुद्ध के मूर्ति को दुबारा अनावरण करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए ।
इस प्रदर्शन के दौरान भीम ज्योति बुद्ध बिहार समिति के अध्यक्ष कर्मबीर भारती, आशीष कुमार, हरेंद्र कुमार, धर्मबीर आर्या, जिलेबा देवी, बिंद्रावती, मताली, रमेश, प्रतिमा सहित अन्य ग्राम वासी मौजूद रहे।
