सीएए के लागू होने के बाद भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी


सोनौली /महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स): ! नागरिकता संशोधन विधेयक सीएए कानून के लागू होते ही भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा जांच एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं। पुलिस और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रूप से सोनौली बॉर्डर पर नेपाल से भारत की तरफ आने और जाने वाले लोगों की गहन जांच कर रहे है।

प्राप्त समाचार के अनुसार सोनौली चौकी प्रभारी अनघ कुमार के नेतृत्व में आज मंगलवार की सुबह से ही बार्डर चौकसी तेज है। बड़ी संख्या में पुलिस व एसएसबी के जवान भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर नेपाल की तरफ से भारत में आने-जाने वाले लोगों की गहन जांच कर रहे है। आज दिनभर तक चले इस जांच में कुछ संदिग्ध वाहनों को रोक कर उनकी गहन तलाशी ली गई और यात्रियों से भी पूछताछ किए गए। इतना ही नहीं सार्वजनिक स्थलों का भी पुलिस सघन तरीके से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *