डीएम ने जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक , दिया आवश्यक निर्देश

महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स व्यूरो

महराजगंज : जिलाधिकारी अनुनय झा ने शुक्रवार को जिलास्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने 15 अक्टूबर 2024 से आरंभ हुए जन सुरक्षा अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर पात्रों को चिन्हित कर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से आच्छादित करें। उन्होंने इस कार्य को मिशन मोड पर करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालन घटक विशेष अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा संख्या में पशुपालकों के किसान क्रेडिट कार्ड निर्माण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड निर्माण को लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने पीएम सूर्यघर के लिए प्राप्त 10,000 सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य है, जिसके लिए बैंक अपेक्षित सहयोग करते हुए ऋण वितरण को तेज करें।

बैठक में डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, एलडीएम बी.एन. मिश्रा, डीसी उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी सहित बैंकर्स उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *