7 जुलाई 2023 को ही पंकज चौधरी का कद बढ़ा गये थे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

उत्तर प्रदेश गोरखपुर महाराजगंज

हैरान कर देने वाला दिखा था अंदाज

“माताजी देखिए मैं आ गया” ! “जब पीएम मोदी ने की केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की मां से मुलाकात”

हर्षोदय टाइम्स/ उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज/ गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 7 जुलाई को पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट में साथी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के घर पहुंच कर सबको चौंका दिया था। पीएम मोदी के इस दौरे की तस्वीरें और वीडियो उस समय सोशल मीडिया पर खासी वायरल हुआ था। उसमें पीएम नरेंद्र मोदी के अंदाज को देखकर हर कोई उनका कायल हो रहा था । खासकर पीएम मोदी जिस समय पंकज चौधरी की मां उज्ज्वला चौधरी से मुलाकात कर रहे थे, उस दौरान उनका अंदाज देखने लायक था। पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराजगंज की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और पार्टी की सीनियर नेता उज्ज्वला चौधरी के आगे हाथ जोड़े। कहा, माताजी देखिए, मैं आ गया। आप मुझसे मिलने दिल्ली आने वाली थीं। लीजिए, मैं ही आपके पास आ गया। पीएम नरेंद्र मोदी के इस व्यवहार की उस समय सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई। पीएम मोदी की मां से मुलाकातों की तस्वीरें भी इसके साथ पोस्ट की जा रही थी। साथ ही, उनकी माताजी से उनके लगाव और जीवन में उनके प्रभाव पर लोग चर्चा कर रहे थे।

पंकज चौधरी ने उस समय राम-कृष्ण से कर दी थी तुलना

केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी के घर पर आगमन को लेकर काफी खुशी जताई थी। उन्होंने पीएम मोदी की तुलना भगवान राम और श्रीकृष्ण से कर दी थी। दरअसल, उन्होंने शबरी और सुदामा बताया। ट्वीट कर पंकज चौधरी ने कहा था कि शबरी के श्रीराम और सुदामा के श्रीकृष्ण, दोनों रूपों में एक साथ प्रधानमंत्री हमारे घर आए। उनके स्नेह और आशीर्वाद ने मेरे पूरे परिवार को भाव विभोर कर दिया था। उनको धन्यवाद कहने के लिए सचमुच मेरे शब्द कम पड़ गए थे।

पीएम ने मंत्री के पोते को दिया था आशीर्वाद

पंकज चौधरी के पोते और रोहन चौधरी के बेटे अविराज को प्रधानमंत्री नरेन्द्र आशीर्वाद दिया था। उसके गालों को छूकर उन्होंने अविराज को पुचकारा। अविराज का पिछले दिनों बरही का कार्यक्रम महाराजगंज में संपन्न हुआ था। पीएम मोदी का आशीर्वाद दिलाने के लिए दादी उज्ज्वला चौधरी उसे लेकर दिल्ली जाने की बात कर रही थीं। हालांकि, पीएम स्वयं उनके घर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने परिवार के लोगों से मुलाकात की। पंकज चौधरी ने जैसे अगस्त्य के बारे में बताया कि वह उनका नाती है। पीएम मोदी उसे भी दुलारने लगे।

पीएम मोदी बात कर रहे थे इसी दौरान पंकज के भतीजे राहुल चौधरी के बच्चे भी वहां पहुंच गए। पीएम मोदी ने युवराज और कायना को देखा और अपना आशीष दिया। इसके बाद दोनों ने साथ में फोटो खिंचाने की बात कही। पीएम मोदी इसके लिए तुरंत तैयार हो गए। 10 मिनट तक पीएम पंकज चौधरी के घर रुके। उनसे मिलने परिवार का जो भी सदस्य आता उसका हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार करते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *