छोटे भाई के पिता बनने की खुशी में फायरिंग कर फंस गया युवक
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : जनपद के पकड़ी-खुटहा मार्ग पर सरेआम असलहे से हर्ष फायरिंग करने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवक ने बाजार के बीचो-बीच दो राउंड फायरिंग की और इसका वीडियो बनाकर अपने मित्रों के साथ साझा कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
सीओ ने किया मामले का खुलासा
क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती आभा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक का नाम मनीष कुमार है, जो मुडिला बाजार, थाना पनियरा का निवासी है। मनीष के पिता के पास एक लाइसेंसी रिवॉल्वर है, जिसे मनीष ने अपने छोटे भाई के पिता बनने की खुशी में इस्तेमाल किया। खुशी में झूमते हुए मनीष ने अपने पिता की रिवॉल्वर से फायरिंग की और इसका वीडियो बनाया, जिसे उसने दोस्तों के साथ साझा किया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मनीष कुमार को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
